trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845709
Home >>दिल्ली/एनसीआर सियासत

Haryana: हत्या, फायरिंग, धमकी और रंगदारी की कॉल फिर भी कानून व्यवस्था कंट्रोल में है, सुनीता दुग्गल ने कह दिया सो कह दिया

Crime in Haryana: हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से वारदात पर वारदात हो रही हैं, लेकिन सिरसा की पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल का कहना है कि कानून व्यवस्था कण्ट्रोल में हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सीएम इसे लेकर चिंतित हैं.

Advertisement
Haryana: हत्या, फायरिंग, धमकी और रंगदारी की कॉल फिर भी कानून व्यवस्था कंट्रोल में है, सुनीता दुग्गल ने कह दिया सो कह दिया
Haryana: हत्या, फायरिंग, धमकी और रंगदारी की कॉल फिर भी कानून व्यवस्था कंट्रोल में है, सुनीता दुग्गल ने कह दिया सो कह दिया
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 18, 2025, 07:15 PM IST
Share

Haryana News : पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में बदमाश कानून व्यवस्था का चीरहरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पहले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग, फिर इनेलो नेता अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी गई. अभी केस दर्ज हुआ ही था कि 5 करोड़ की रंगदारी के लिए बदमाशों ने रोहतक के कारोबारी डोली सरदार को धमका डाला. गुरुवार को इनेलो और कांग्रेस नेता कानून व्यवस्था पर नायब सैनी की सरकार को पानी पी-पीकर कोसा. दिन खत्म हुआ तो देर रात बदमाशों ने जींद में चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से ठीक पहले सरपंच ने पुलिस को कॉल कर उसे बचाने की गुहार भी लगाई लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. इतना सब होने के बावजूद सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कंट्रोल में है.

शायद ये सब बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल के लिए सामान्य हो, लेकिन पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. रोहतक, जींद समेत अलग-अलग जिलों में फिरौती मांगी जा रही है. रोज रेप, वाहन चोरी, महिलाएं असुरक्षित है, शराब के ठेके को लेकर बोली नहीं लगी, हरियाणा में सरकार नाम की चीज नहीं है, बदमाश सरकार चला रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए. हरियाणा का बदमाशों से पीछा छुड़वाए जाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि मानसून सत्र में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

ये भी पढ़ें: अभय सिंह चौटाला को नफे सिंह राठी के पास भेजने की धमकी, बेटे कर्ण को मिला वॉइस मैसेज

उधर वॉइस मैसेज से मिली धमकी के बाद इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला कह चुके हैं कि हरियाणा के हालात ऐसे हो चुके थे कि अब सीएम नायब सैनी को भी प्रदेश छोड़ना पड़ सकता है. बस उनकी यही बात बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला जैसे सीनियर नेता को सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ ऐसे बयान शोभा नहीं देते. कांग्रेस के विधायक और नेता तो सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते रहते हैं. अब ये राजनीति के की किस किताब में लिखा है कि अगर कांग्रेसी नेता सीएम की तारीफ करते हैं तो धमकी मिलने के बाद इनेलो नेता भी ऑल इज वेल बोलें ही बोलें और सीएम की तारीफ भी करें. 

ये भी पढ़ें: Rohtak News: 5 करोड़ दे दो नहीं तो तेरे बेटे-बेटी को जान से मार दूंगा, कपिल सांगवान ने दी कारोबारी को धमकी

ये भी पढ़ें: कॉल पर पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हमलावरों ने पिस्टल छीनकर सरपंच का भेजा उड़ाया

कानून व्यवस्था ठीक पर सीएम हैं चिंतित 
सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था कंट्रोल में है. अभय चौटाला को धमकी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है. अभय चौटाला को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस जांच करेगी और उसके बाद ही कार्रवाई करेगी. अब उनके इस बयान में विरोधाभास है कि अगर सब कुछ कंट्रोल में है तो सीएम कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित क्यों हैं. कंट्रोल होने की सूरत में वो चिल भी हो सकते थे. बीजेपी नेता ने कहा है कि हरियाणा में जहां भी वारदात हुई है, वहां पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है. कुछ में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

सुनीता दुग्गल का कहना है कि कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसकी क्या गारंटी है कि प्रदेश में दुस्साहसी हो चले बदमाश कोई और बड़ा कांड नहीं करेंगे. अब पूर्व सांसद को कौन समझाए कि अगर बदमाशों को कानून का भान होता तो वारदात होती ही क्यों लेकिन अब सुनीताजी ने कह दिया सो कह दिया.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}