trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02861238
Home >>दिल्ली/एनसीआर सियासत

Sirsa News: हिम्मत है तो अर्जुन चौटाला इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, कांग्रेस नेता सर्व मित्र कंबोज ने दिया चैलेंज

Haryana News: हरियाणा लोकहित पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी इनेलो और बीजेपी में गठबंधन की बात दोहराई है. सर्वमित्र कंबोज का कहना है कि इनेलो के कहने पर बीजेपी ने ऐलनाबाद, डबवाली व सिरसा में डमी कैंडिडेट्स उतारे थे, ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचे.

Advertisement
Sirsa News: हिम्मत है तो अर्जुन चौटाला इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, कांग्रेस नेता सर्व मित्र कंबोज ने दिया चैलेंज
Sirsa News: हिम्मत है तो अर्जुन चौटाला इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, कांग्रेस नेता सर्व मित्र कंबोज ने दिया चैलेंज
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 30, 2025, 04:19 PM IST
Share

Sirsa News: पिछले दिनों हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा ने यह कहकर हरियाणा का सियासी पारा चढ़ा दिया था कि पूर्व सीएम मनोहर लाल की मेहरबानी से ही इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने रानियां सीट से चुनाव जीता था. अब यही बात कांग्रेस नेता सर्व मित्र कंबोज ने दोहराई है. कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सर्व मित्र कंबोज ने कहा कि रानियां विधानसभा सीट पर इनेलो व बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा था कि इनेलो-बीजेपी में समझौता है. सिरसा जिला में डमी प्रत्याशी भी उतारे गए थे. 

गोपाल कांडा के बयान के बाद विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि वे इस्तीफे के लिए तैयार हैं. वहम निकालना है तो दोबारा चुनाव लड़ लें. उनके इस बयान पर सर्व मित्र ने कहा कि अच्छी बात है. अर्जुन चौटाला आप अपनी बात पर अडिग रहें और इस्तीफा दें फिर मालूम पड़ेगा कि वहम किसका निकलता है.

उन्होंने कहा, रानियां विधानसभा चुनाव में पैसा व सत्ता का मिसयूज किया गया. पूरे प्रदेश में रानियां ऐसी सीट थी, जहां बोरियों में भरकर पैसे आए और बांटे गए. इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ. अर्जुन चौटाला को लेकर इनेलो वर्कर कहते थे कि 40 हजार वोटों से जीतेंगे लेकिन जब वह (सर्व मित्र) चुनाव मैदान में उतरे तो वो आंकड़ा सिमटकर 4 हजार तक पहुंच गया.

Hauslon Ki Udaan: दिल्ली सरकार की योजना पर सवाल, युवाओं ने पूछा- इससे रोजगार मिलेगा?

इनेलो नेता को दिया चैलेंज 
कांग्रेस नेता ने कहा, एक तरफ इनेलो 4 पीढ़ियों से चुनाव लड़ रही हैं और चौधरी देवीलाल के नाम का भी इस्तेमाल कर रही है तो वहीं एक महीना पहले आए उन्होंने कड़ी टक्कर दी, जिससे इनेलो बैकफुट पर है.उन्होंने कहा कि गुप्त समझौते के बलबूते जीतने वालों को अगर अब भी वहम हैं तो आ जाइए मैदान में. इस बार तो बीजेपी का सपोर्ट भी नहीं मिलेगा और जनता जवाब देगी वो अलग. सर्व मित्र कंबोज ने अर्जुन चौटाला को चैलेंज देते हुए कहा, हिम्मत है तो अर्जुन चौटाला रानियां से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ें .

अर्जुन चौटाला को सलाहकार बदलने की नसीहत 
सर्वमित्र कंबोज ने कहा कि इनेलो के कहने पर बीजेपी ने सिरसा जिले में तीन विधानसभा सीटों- ऐलनाबाद, डबवाली व सिरसा में डमी कैंडिडेट्स उतारे थे, ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जाए. लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ और गुप्त तरीके से एक दूसरे की मदद की गई. अर्जुन चौटाला को सर्वमित्र के ससुराल ने वोट दिए, इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया- उनका ससुराल ही सिरसा विधानसभा में आता है तो वोट रानियां में कैसे दे दिए. अर्जुन चौटाला को सबसे पहले सलाहकार बदलने चाहिए जो गलत इंफॉर्मेशन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अभय चौटाला और उनके बड़े बेटे कर्ण चौटाला की फोटो पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ दिखाई दे रही है, लगता है कि दाल में कुछ काला है. अभय चौटाला और मनोहर लाल की फोटो इनेलो-बीजेपी के गठबंधन का सबूत पेश करता है.

इनपुट: विजय कुमार 

Read More
{}{}