trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02619893
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sonipat Crime: बेटे की हुई कहासुनी और मारपीट, बचाने गई मां को दिया धक्का और हुई मौत

हरियाणा के सोनीपत के गांव ककरोई में बेटे के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला को आरोपियों ने धक्का दे दिया. धक्का लगने से जमीन पर गिर कर महिला की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement
Sonipat Crime: बेटे की हुई कहासुनी और मारपीट, बचाने गई मां को दिया धक्का और हुई मौत
Zee Media Bureau|Updated: Jan 27, 2025, 11:42 PM IST
Share

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत के गांव ककरोई में बेटे के साथ मारपीट में बीच-बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला को आरोपियों ने धक्का दे दिया. धक्का लगने से जमीन पर गिर कर महिला की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह बेनीवाल और थाना सदर प्रभारी उमेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गांव ककरोई के रहनी रहने वाली बिमला (60) का बेटा कृष्ण चार दिन पहले अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहा था. इस दौरान ककरोई में मेडिकल स्टोर चलाने वाले गांव रोहट के मंदीप की कार सामने से आ गई. सामने स्कूटी पर कृष्ण को देख कर मंदीप ने गाली-गलौज की. लोगों के बीच-बचाव कराने के बाद दोनों अपने अपने रास्ते चले गए. बाद में कृष्ण के बारे में पता लगाने के बाद मंदीप ने उसे फोन कॉल की. फोन पर भी दोनों में कहासुनी हो गई.

इसके बाद मंदीप सोमवार की शाम को ककरोई के रहने वाले सतपाल को लेकर उसके घर चला गया. जिस पर कृष्ण ने विरोध किया तो आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगे. वहां मौजूद कृष्ण की मां बिमला ने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे धक्का दे दिया. वह जमीन पर जोर से गिरी. जब तक कृष्ण ने उसे संभाला, उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapsed: बुराड़ी में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

 

वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गए. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने फारेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाएं. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. 

सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी. फारेंसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं गए है. महिला के शरीर पर बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम और स्वजन के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

INPUT: JAIDEEP RATHEE

Read More
{}{}