trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02677527
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sonipat Crime: बेटे से हुए विवाद को सुलझाने पहुंची मां को कार के बोनट पर ले भागा युवक

Sonipat Crime News: सोनीपत के सेक्टर-15 में रहने वाली पूजा नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे ऋषभ (10वीं कक्षा) और रिधम (12वीं कक्षा) का इंस्टाग्राम पर मॉडल टाउन निवासी सात्विक नाम के लड़के से विवाद हो गया था. दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहासुनी हो गई.

Advertisement
कार के बोनट पर गिरी महिला
कार के बोनट पर गिरी महिला
Zee Media Bureau|Updated: Mar 11, 2025, 07:48 PM IST
Share

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत में पूजा नाम की एक महिला के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. अपने बच्चों को बचाने गई महिला को कुछ युवकों ने कार से टक्कर मार दी. जिसके बाद युवकों ने उसे बोनट पर बैठाकर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए गाड़ी दौड़ाते रहे. गाड़ी धीमी होते ही महिला ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

सोनीपत के सेक्टर-15 में रहने वाली पूजा नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे ऋषभ (10वीं कक्षा) और रिधम (12वीं कक्षा) का इंस्टाग्राम पर मॉडल टाउन निवासी सात्विक नाम के लड़के से विवाद हो गया था. दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहासुनी हो गई.

बात इतनी बढ़ गई कि ऋषभ के बड़े भाई रिधम ने सात्विक को फोन कर समझाया कि इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं, लेकिन सात्विक ने उन्हें मॉडल टाउन बुलाकर बातचीत करने की बात कही. जब दोनों भाई वहां पहुंचे तो पहले से ही सात्विक अपने दोस्तों के साथ खड़ा था और उनकी पिटाई कर दी.

घर आकर बच्चों ने अपनी मां पूजा को पूरी घटना बताई. शाम को सात्विक के भाई ने फोन कर उल्टा ऋषभ और रिधम पर झगड़े का आरोप लगाया और फिर रात 1:30 बजे धमकी भरा फोन आया. 

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: भिवानी में ट्रेन की चपेट में आया सेल्समैन, मौके पर हुई मौत

रविवार को महिला का बेटा ऋषभ दूध लेने के लिए सेक्टर-15 की मार्केट गया था. दूध खरीदने के बाद वह DAV स्कूल के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था. तभी सात्विक अपने दोस्तों के साथ कार में वहां आया और ऋषभ पर हमला कर दिया. डरकर ऋषभ ने अपनी मां को फोन किया. पूजा तुरंत अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचीं और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की.

जब पूजा ने कार सवार हमलावरों को रोकना चाहा तो उन्होंने महिला को टक्कर मार दी. इससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गई और करीब 1 किलोमीटर तक कार बोनट पर ही दौड़ाई गई. 

देखें वीडियो:Sonipat Crime Video: महिला को कार के बोनट पर लटकाकर 1 KM तक दौड़ाई कार

INPUT: JAIDEEP RATHEE

Read More
{}{}