trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02821545
Home >>दिल्ली/एनसीआर सोनीपत

Haryana News: सोनीपत में रोडवेज बस के आगे बार-बार लगाई फॉर्च्यूनर, लहराई पिस्तौल और फैलाई दहशत

सोनीपत जिले में फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार की खुलेआम गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जींद डिपो की बस के आगे वीआईपी नंबर प्लेट वाली फॉर्च्यूनर सवार शख्स ने न केवल रास्ता रोककर बस को परेशान किया, बल्कि चलती गाड़ी से हथियार लहराकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की.

Advertisement
Haryana News: सोनीपत में रोडवेज बस के आगे बार-बार लगाई फॉर्च्यूनर, लहराई पिस्तौल और फैलाई दहशत
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 05:26 PM IST
Share

Sonipat News: सोनीपत जिले में फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार की खुलेआम गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जींद डिपो की बस के आगे वीआईपी नंबर प्लेट वाली फॉर्च्यूनर सवार शख्स ने न केवल रास्ता रोककर बस को परेशान किया, बल्कि चलती गाड़ी से हथियार लहराकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना सोनीपत-गोहाना रोड की है, जहां दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली रोडवेज बस के आगे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चलने लगी. जब बस चालक ने दूसरी साइड से बस निकालने की कोशिश की तो कार सवार ने उसे साइड नहीं दी. बस चालक द्वारा लगातार हॉर्न देने के बावजूद फॉर्च्यूनर चालक ने रास्ता नहीं दिया. हद तो तह हो गई जब कार सवार ने हाथ बाहर निकालकर पिस्टल हवा में लहराई. यह हरकत बस में बैठे यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. फॉर्च्यूनर का नंबर वीआईपी सीरीज का बताया जा रहा है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है. 

मौका पाकर जब बस चालक ने फॉर्च्यूनर को क्रॉस कर उसके आगे गाड़ी रोकने की कोशिश की तो कुछ यात्री भी बस से उतर गए. इसी दौरान फॉर्च्यूनर चालक ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से भगा दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक बाइक और एक कार को हल्की टक्कर भी लगी, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: भविष्य खतरे में देख उबले आंगनबाड़ी वर्कर, 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी

वहीं करीब दो किलोमीटर आगे जाकर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकराई और पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी. बस में बैठे यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टर ने कहा कि फार्च्यूनर ड्राइवर नशे की हालत में था. गाड़ी में वह अकेला ही था. जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि उन्हें इस मामले की ड्राइवर-कंडक्टर ने जानकारी दी और डल 112 पर घटना को लेकर सूचित किया. पुलिस ने  फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में ले ली और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है.  

INPUT: JAIDEEP RATHEE

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}