Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट स्कूल के क्लर्क को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इंस्पेक्टर सुनील जैन ने शिकायतकर्ता से दो केसों में मदद करने के लिए 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता का रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा अलीपुर पुलिस स्टेशन में दो मामलों में फंसा हुआ था. एक मामले में इंस्पेक्टर ने प्रवीन को निकालने और दूसरे में धारा कम करने का आश्वासन दिया था. हालांकि, रिश्वत की मांग 1 करोड़ रुपए की थी, लेकिन बाद में यह सौदा 70 लाख रुपए में तय हुआ. इस दौरान, क्लर्क संदीप ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल में कार्यरत था और वह इंस्पेक्टर सुनील के कहने पर रिश्वत ले रहा था.
ACB ने सोनीपत में दबिश देकर संदीप को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. इस स्कूल का मालिक इंस्पेक्टर सुनील का भाई है, जिससे मामला और भी जटिल हो गया. ACB की टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसमें एक टीम ने क्लर्क को पकड़ा और दूसरी टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया.
ACB की इंस्पेक्टर प्रमिला ने बताया कि इस कार्रवाई में रोहतक और सोनीपत यूनिट ने मिलकर काम किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Gurugram के सरकारी दफ्तर में अधिकारिक कुर्सी पर बैठा कुत्ता बाबू, VIDEO हुआ वायरल
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सरकारी अधिकारियों द्वारा कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!