trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02725752
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Bomb Threat: बम की धमकी मिलने के बाद कई सरकारी ऑफिस खाली कराए गए, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News: धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जब पुलिस और बम निरोधक की टीम ने जांच की तो कुछ भी संदिग्ध  मिला. ईमेल hotmail.com से दोपहर लगभग 12:30 बजे प्राप्त हुआ था. पुलिस अभी और छानबीन में लगी है.

Advertisement
Delhi Bomb Threat: बम की धमकी मिलने के बाद कई सरकारी ऑफिस खाली कराए गए, जांच में जुटी पुलिस
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 07:56 PM IST
Share

Bomb Threat in DM Offices: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के प्रशासनिक कार्यालयों में सोमवार को समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी साउथ वेस्ट जिला के  डीएम ऑफिस में ई मेल के जरिये दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. तीन से चार घंटे तक जांच की गई, लेकिन कुछ  संदिग्ध नहीं मिला. 

DM ऑफिस कापसहेड़ा के सुरक्षा गार्ड सचिन के मुताबिक जब वह ड्यूटी पर आया तो देखा कि ऑफिस में पुलिस और बम स्क्वाड जांच कर था. डीएम ऑफिस के अलावा जिन कार्यालयों को धमकी दी गई, उनमें द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ के एसडीएम ऑफिस भी शामिल हैं. सभी ऑफिस को खाली कराए जाने के बाद वहां चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ई मेल किसने किया और कहां से भेजा गया, इसकी जांच की जा रही है.

 21 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय में बम की धमकी के बारे में पुलिस स्टेशन कापसहेड़ा में सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पूरी बिल्डिंग को घेर लिया और वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों को निकाला. मौके पर बम निरोधक दल/एसडब्ल्यूडी को बुलाया गया और एसडीएम कार्यालय, कापसहेड़ा के पूरे परिसर की एंटी सबोटेज जांच की गई. हालांकि, बिल्डिंग में कोई विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला. धमकी भरे ईमेल की भी जांच की गई जो “----@hotmail.com” से लगभग 12:30 बजे प्राप्त हुआ था. आगे की जांच पुलिस की जारी है.

Delhi: मुस्तफाबाद हादसे में होगी मजिस्ट्रेट जांच, LG ने MCD अधिकारियों को दिए आदेश

Read More
{}{}