trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02676372
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad News: फरीदाबाद में 1 सप्ताह तक चलने वाला विशेष टीकाकरण अभियान, यहां जानें कब से शुरू होगा शिविर

Special Campaign For Vaccination: फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगा. इस विशेष अभियान के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां पर बच्चों को मीजल्स और रूबेला से बचाव के टीके लगाए जाएंगे.

Advertisement
special campaign for vaccination in faridabad
special campaign for vaccination in faridabad
Akanchha Singh|Updated: Mar 10, 2025, 08:33 PM IST
Share

Faridabad News: फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगा. ये 17 मार्च से 1 सप्ताह तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है, जो किसी कारण वश पहले टीकाकरण से छुट गए थे. स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के लिए रूपरेखा तैयार की है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

 यूनीक आईडी ले सकेंगे अभिभावक
इस विशेष अभियान के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां पर बच्चों को मीजल्स और रूबेला से बचाव के टीके लगाए जाएंगे. इसके साथ ही बच्चों को केंद्र सरकार के यूविन पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा, जिससे अभिभावक एक यूनीक आईडी नंबर ले सकेंगे. साथ ही टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे.

इन बिमारियों के लगेंगे टिकाकरण
टीकाकरण के दौरान बच्चों को पोलियो, निमोनिया, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, टिटेनस, मिनेनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, रोटावायरस और काली खांसी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे. इस विशेष अभियान के तहत 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जाता है, जबकि बाकी कुछ बच्चे पहले से वंचित रह जाते हैं. यह अभियान गर्भवती महिलाओं के लिए भी जरूरी है, क्योंकि यह टीकाकरण गर्भ में पल रहे बच्चे और गर्भवती दोनों को कई खतरनाक बीमारियों से बचाता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बजट सत्र 24 मार्च से शुरू, राज्य के विकास को लेकर अहम फैसलों की होगी घोषणा

अशोक कुमार ने कही ये बात 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर बच्चे को टीकाकरण के दायरे में लाना है, ताकि बच्चों और गर्भवतियों को बीमारियों से बचाया जा सके. यह टीकाकरण अभियान बीके अस्पताल और दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा, ताकि सभी को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

Read More
{}{}