Gurugram metro: गरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, गुरुग्राम में दो नए कॉरिडोर के लिए DPR बनाने ती तरफ काम शुरू हो गया है. HMRTC के दोनों कॉरिडोर को बनाने के लिए एक बोली लगाई गई है. ये दो नए मेट्रो कॉरिडोर भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर 5 तक प्रस्तावित किया जाएगा. हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) को गुरुग्राम में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट DPR तैयार करने के लिए बोली प्राप्त हुई है. वहीं इससे जुड़े अधकारियों का कहना है कि बोली का अभी तकनीकी रूप से मूल्यांकन चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मूल्यांकन हो जाने के बाद ही वित्तीय बोली खोली लगाई जाएगी.
इतना लंबा होगा मेट्रो कॉरिडोर
दो मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की DPR बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त करना था, जिसके लिए बोली 19 मार्च को आमंत्रित की गई थी. वहीं HMRTC ने दोनों कॉरिडोर की DPR बनामे के लिए मंजूरी दे दी है. HMRTC के अधिकारियों ने जानकारी दी की भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो की जो लाइन है वह 17 किलोमीटर लंबी होगी. वहीं यह लाइन वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार और गुरुग्राम बस स्टैंड से होते हुए गुजरेगी. इतना ही हीं यह राजीव चौक दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर RRTS कॉरिडोर से जुड़ेगीऔर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगी.
ये भी पढ़ें- सड़क के किनारे तड़प रहे युवक को महिला ने दी नई जिंदगी, CPR देकर बचाई जान
मेन इंटरचेंज
इसका दूसरा मेट्रो कॉरिडोर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन से सेक्टर 5 तक 13.6 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. यो दोनों कॉरिडोर मेन इंटरचेंज स्टेशनों के तहत गुरुग्राम मेट्रो परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर RRTSनेटवर्क के साथ एकीकृत होंगे. इस दौरान गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन को सेक्टर 9 से जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के सिविल निर्माण के लिए पहले ही निविदाएं जारी की है.