trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02686796
Home >>Delhi-NCR-Haryana

DU Admission Process: इस तरह छात्र लें सकते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी गाइडलाइंस

Delhi University Admission Guideline: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाला है.  बच्चें एडमिशन से पहले सभी नियमों को जान लें ताकि उनको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में  CUET UG के तहत एडमिशन होता है.

Advertisement
DU Admission process
DU Admission process
Akanchha Singh|Updated: Mar 19, 2025, 11:10 PM IST
Share

Delhi University: मार्च से लेकर मई-जून का समय बच्चों के लिए एडमिशन वाला होता है. इस 2 से 3 महीने में 12वीं के बच्चों के रिजल्ट आते हैं और वो कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉलेज देखते हैं. ऐसे में काफी बच्चों की पहली पसंद होती है दिल्ली यूनिवर्सिटी. ऐसे में बच्चों को एडमिशन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में जान लेना चाहिए. 

ऐसे ले एडमिशन 
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाला है. प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही  ने DU डमिशन से जुड़े गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. बच्चें एडमिशन से पहले सभी नियमों को जान लें ताकि उनको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में  CUET UG के तहत एडमिशन होता है. इसके अतिरिक्त डीयू ने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) और विदेशी छात्रों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया थोड़ी अलग है.

ये भी पढ़ें- Weather: आंधी-तूफान के साथ बारिश और फिर गर्मी की होगी एंट्री, जानें पूरा वेदर अपडेट

ऐसे लें हर तरह की जानकारी 
विश्वविद्यालय सेल की बैठक होने के बाद यह गाइडलाइन प्रॉस्पेक्टस को जारी किया गया है. ऐसे में एडमिसन लेने वाले सभी बच्चे हर तरह की जानकारी लेने के लिए प्रॉस्पेक्टस देख सकते हैं. इतना ही नहीं एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले डीयू वेबिनार का भी आयोजन करेगास जिसमें एडमिशन से जुड़ी हर तरह की जानकारी होगी. इसमें बच्चे दाखिल से जुड़ा कोई भी सवाल पुछ सकते हैं. इसके लिए आप दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in वीजिट करके हर तरह की जानकारी ले सकते हैं. 

बता दें कि दिलली विश्वविद्यालय में दाखिल के लिए बच्चों के CUET स्कोर की जरूरत होगी. इसके अलावा उनके 12वीं पास होना जरूरी है. यहां के नियम के अनुसार, छात्र एक साथ 2 डिग्री कोर्स नहीं कर सकते हैं. वहीं CUET को पास करने के बाद DU एडमिशन के लिए छात्रों को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीसैस-यूजी 2025) पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Read More
{}{}