Tahawwur Rana in NIA Cell: मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार रात पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने एनआईए ने राणा को 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में पेशी के बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर में ग्राउंड फ्लोर की सेल में रखा गया. ये सेल सीसीटीवी कैमरों से लैस है.
इसी सेल में उसे बिस्तर भी मिला है, जो जमीन पर लगा है और बाथरूम भी सेल के अंदर ही है. सेल का साइज लगभग 14 x 14 का है. इसमें मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी के साथ-साथ गार्ड्स का 24 घंटे पहरा है. NIA के सिर्फ 12 अधिकारियों को इस सेल अंदर जाने की परमिशन है. इसी सेल के अंदर उसे खाना और बाकी सब जरूरी चीजें दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: मुंबई हमले के गुनहगार की वापसी के मद्देनजर दिल्ली किले में तब्दील, JLN मेट्रो स्टेशन बंद
सूत्रों के मुताबिक राणा की NIA हेडक्वार्टर में भी कम से कम मूवमेंट करवाई जाएगी और दो कैमरों की निगरानी में रिकॉर्डिंग के साथ पूछताछ की जाएगी. ये इंटेरोगेशन आज से शुरू होगी. बीच-बीच में ब्रेक भी दिया जाएगा. करीब एजेंसियों ने राणा की पूछताछ के लिए NIA से रिक्वेस्ट की है.
ये भी पढ़ें: DU के स्टूडेंट रहे नरेंद्र मान लड़ेंगे तहव्वुर राणा का केस
भारत में स्लीपर सेल की जुटाई जाएगी जानकारी
इस जांच को DIG NIA जया रॉय लीड करेंगी. शुरुआती पूछताछ में ये जानने की होगी कि राणा का पाकिस्तान में हैंडलर कौन है? उसकी खुद की प्रोफाइलिंग कीजाएगी. उसे फंडिंग कौन कर रहा था? स्लीपर सेल कौन कौन है? इसके बिजनेस पार्टनर कौन-कौन है? इंडिया में ये किस-किस को फंड दे रहा था? हेडली की मदद भारत में किन लोगों ने की और पैसे किसे-किसे दिए गए? इसके अलावा ये जानने की कोशिश भी होगी कि साजिद मीर क्रिकेट देखने के लिए भारत क्यों आया था? पाकिस्तानी आर्मी को जो वीडियो राणा ने दिए, उन जगहों पर क्या राणा के साथ कोई और भी गया था? लश्कर ए तैयबा का आतंकी साजिद मीर भी मुंबई हमले में आरोपी था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई हमले के बाद इसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई थी. टेरर फंडिंग के आरोप में उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था. एफबीआई ने उस पर करीब 41 करोड़ का इनाम रखा था.