trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02603752
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: ताहिर हुसैन तिहाड़ जेल से हुए रिहा, चुनाव में नामांकन भरने के लिए कोर्ट ने दी पैरोल

Delhi News: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को गुरुवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के उद्देश्य से रिहा किया गया. उनकी रिहाई दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर हुई, जिसने उन्हें हिरासत में पैरोल दी.

Advertisement
Delhi News: ताहिर हुसैन तिहाड़ जेल से हुए रिहा, चुनाव में नामांकन भरने के लिए कोर्ट ने दी पैरोल
Deepak Yadav|Updated: Jan 16, 2025, 01:19 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को गुरुवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के उद्देश्य से रिहा किया गया. उनकी रिहाई दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर हुई, जिसने उन्हें हिरासत में पैरोल दी.

कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया जेल से बाहर
सूत्रों के अनुसार, ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल से बाहर लाया गया. वह सुबह करीब सवा नौ बजे जेल से बाहर आए. उनके साथ ही ओखला से एआईएमआईएम प्रत्याशी शफाउर्रहमान खान को भी रिहाई मिली है.

ये भी पढ़ें20 हजार कैश चोरी कर भागे थे बदमाश, बादलपुर पुलिस ने गोली मारकर दो को किया गिरफ्तार

दंगों से संबंधित हत्या के मामले में हिरासत में है ताहिर
ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद के रूप में जाना जाता है. उन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में हिरासत में पैरोल दी. इस मामले में ताहिर हुसैन के साथ ही शफाउर्रहमान खान को भी जेल से पैरोल पर रिहा किया गया.

24 फरवरी, 2020 को दिल्ली में हुई थी हिंस्सा
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में 53 लोगों की जान गई थी और कई लोग घायल हुए थे. यह घटना ताहिर हुसैन और शफाउर्रहमान खान के लिए गंभीर आरोपों का आधार बनी. अब दोनों उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}