Karnal News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नेवी अधिकारी विनय नरवाल की भी आतंकियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. विनय ने हाल ही में शादी की थी. वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन यह खूबसूरत यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई.
फेमस सिंगर पहुंचे घर
विनय नरवाल की शहादत से न सिर्फ उनके परिवार में, बल्कि पूरे इलाके में गहरा शोक व्याप्त है. देशभर में आमजन और नेता, सभी उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. वहीं शनिवार रात प्रसिद्ध पंजाबी गायक मनकीरत औलख करनाल स्थित विनय के घर पहुंचे और परिवार से मिलकर शोक जताया.
“जैसे परिवार का ही एक हिस्सा चला गया” – मनकीरत औलख
मीडिया से बातचीत करते हुए मनकीरत औलख की आंखें नम थीं।. उन्होंने कहा, यह बहुत ही दुखद और असहनीय क्षति है. विनय अकेला बेटा था और अभी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. ऐसा लग रहा है जैसे किसी अपने को खो दिया हो. वो हमारे परिवार जैसा था. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए. ताकि किसी और परिवार को ऐसा दुख न झेलना पड़े. औलख ने भगवान से विनय के परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की.
ये भी पढ़ें- बाउंड्री वॉल विवाद में बाउंसरों की बदतमीजी, महिलाओं से भी मारपीट के आरोप
लोगों में आक्रोश
विनय नरवाल की शहादत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. कई जगहों पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों की मांग है कि निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भारत सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए. विनय नरवाल की शादी को 1 सप्ताह हुआ था. शादी की खुशियों से भरा यह समय परिवार के लिए मातम में बदल गया. उनके परिजन और स्थानीय लोग लगातार यही कह रहे हैं कि विनय की मौत सिर्फ उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की क्षति है.
Input- KAMARJEET SINGH