trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02690491
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Top Engineering College: ये हैं दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां हर बच्चे का होता है पढ़ने का सपना

Delhi News: बच्चों के मन में एक ही सवाल आता है. वो हैं कि एडमिशमन कहां लें, खसकरके तब जब बच्चा साइंस सस्ट्रीम से हो. दिल्ली में मौजूदा जो इंजीनियरिंग कॉलेजों है अगर उनकी NIRF 2024 की रैंकिंग के अनुसार देखें तो वो इस प्रकार हैं.

Advertisement
Delhi Top Engineering College
Delhi Top Engineering College
Akanchha Singh|Updated: Mar 22, 2025, 11:04 PM IST
Share

Delhi Top Engineering College: 12th पास करने के बाद बच्चों के मन में एक ही सवाल आता है. वो हैं कि एडमिशमन कहां लें, खसकरके तब जब बच्चा साइंस सस्ट्रीम से हो.  साइंस सस्ट्रीम से , जिन बच्चों को इंजीनियरिंग करना होता है वह अक्सर वह सबसे ज्यादा गूगल पर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज को ही सर्च करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज. ताकी छात्रों को थोड़ी आसानी हो जाए कॉलेज देखने में. 

दिल्ली में मौजूदा जो इंजीनियरिंग कॉलेजों है अगर उनकी NIRF 2024 की रैंकिंग के अनुसार देखें तो, इसमें सबसे पहले नाम आता है आईआईटी दिल्ली, दूसरे नंबर पर है जामिया मिलिया इस्लामिया, तीसरे नंबर पर है दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और एनआईटी दिल्ली. आइए जानते हैं कौन सा कॉलेज किसी रैंक पर है. 

1- IIT दिल्ली: आईआईटी दिल्ली को NIRF ने  इंजीनियरिंग में 2 रैंक दी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित है. वहीं इसकी स्थापना साल 1961 में हुई थी. साथ ही IIT दिल्ली की स्थापना भारत में टेक्निकल और साइंटिफिक एजुकेशन और रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी. 

2- JMI दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिक  को NIRF ने 24वीं रैंक दी है. यह भी एक सरकारी कॉलेज है. ये दिल्ली के दक्षिण दिल्ली में  स्थित है. जामिया मिलिया इस्लामिक की स्थापना  29 अक्टूबर साल 1920 को हुई थी. 

ये भी पढ़ें- इस दिन 40°C पार पहुंचेगा तापमान और गर्मी का कहर होगा शुरू, जानें पूरा वेदर फोरकास्ट

3- दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) को भारत के टॉप कॉलेजों में 27वीं रैंक मिली है. ये रेंकिंग NIRF द्वारा घोषित किया गया है. DTU, एक सरकारी संस्थान है. इसकी की स्थापना 1941 में हुई थी और यह उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए फेमस है. विश्वविद्यालय में BTEC एम.टेक और पीएच.डी. जैसे इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध हैं.

4- इसके अलावा, NIT दिल्ली को इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 45वीं रैंक मिली है. 2010 में स्थापित यह संस्थान अब तेजी से भारत के अग्रणी शिक्षा संस्थानों में से एक बनकर उभरा है, जिसमें इंजीनियरिंग, तकनीकी और विज्ञान के अलग-अलग क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन प्रदान किए जाते हैं.

Read More
{}{}