Delhi Metro: होली के दिन दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की स्थिति हमेशा अलग रहती है. इस बार भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने खास ऐलान किया है कि होली, 14 मार्च को सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. यानी, जो लोग होली के दिन सुबह यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक साधन ढूंढने होंगे. DMRC ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी लाइनों पर सामान्य रूप से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इस नियम में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने शेड्यूल को इस बदलाव के अनुसार प्लान करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
हर साल लागू रहती है यह व्यवस्था
दिल्ली में होली के दिन मेट्रो सेवाएं आंशिक रूप से बंद रखने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसका मकसद यात्रियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. होली के दिन अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ ज्यादा होती है और रंग खेलने के दौरान अनुशासनहीनता की आशंका बनी रहती है. इसी कारण, दिल्ली पुलिस और प्रशासन के साथ समन्वय करके DMRC ने यह कदम उठाया है.
यात्रियों को DMRC की सलाह
DMRC ने अपने बयान में यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचने का सही प्लान बनाएं. मेट्रो परिसर में अनुशासन बनाए रखें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. हर साल होली के दौरान कुछ यात्रियों द्वारा मेट्रो के अंदर रंग खेलने की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे अन्य लोगों को परेशानी होती है. DMRC ने दोबारा इस पर सख्त चेतावनी दी है कि मेट्रो परिसर में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
होली से पहले मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित
होली से एक दिन पहले, गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना के कारण सेवाएं प्रभावित हो गई थीं. सुबह से ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. DMRC ने इस बारे में सोशल मीडिया मंच 'X' पर पोस्ट करके जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा कि केबल चोरी की घटना के कारण रेड लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद मेट्रो सेवाएं फिर से सामान्य कर दी गईं. DMRC ने इस बारे में अपडेट देते हुए बताया कि "अब सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य रूप से चल रही है.
दिल्लीवासियों को होली पर मिल सकती है ट्रैफिक से राहत
दिल्ली में होली के मौके पर कई लोग अपने घरों तक सीमित रहते हैं या फिर सुबह के समय रंग खेलने में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में सड़क यातायात अपेक्षाकृत हल्का रहने की उम्मीद है. हालांकि, दोपहर के बाद जब मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होंगी, तब स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल सकती है. DMRC और दिल्ली पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करने का फैसला किया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. साथ ही, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ इलाकों में विशेष व्यवस्था की है ताकि मेट्रो स्टेशन के बाहर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
होली पर मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी टिप्स
होली एक रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन यातायात और सार्वजनिक सेवाओं के बंद रहने से कई बार असुविधा हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि यात्री पहले से प्लानिंग करें और DMRC के नियमों का पालन करें ताकि त्योहार का मजा किरकिरा न हो.
ये भी पढ़िए- Delhi MCD Parks: MCD का निजीकरण मॉडल, क्या दिल्ली के पार्क अब मुनाफे का बनेंगे साधन?