Delhi PWD Minister Parvesh Verma: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने राजधानी की बदहाल सड़कों, गंदगी और अधूरे पड़े कामों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब पीडब्ल्यूडी को अपनी नकारात्मक छवि से बाहर निकलना होगा. उन्होंने कहा कि आज जनता का विभाग पर भरोसा नहीं है. लोग कहते हैं कि पीडब्ल्यूडी मतलब फाइलों में घूमता हुआ काम, ये सोच अब बदलनी ही होगी.
मंत्री वर्मा ने नई दिल्ली के गोल्फ लिंक इलाके का दौरा कर सड़क, सीवर, नाले और सम-वेल निर्माण कार्यों का जायजा लिया. पिछले साल मानसून में यह इलाका बुरी तरह जलभराव से जूझा था. इसलिए इस बार तीन नए सम-वेल बनाए जा रहे हैं और पंप पहले ही लगा दिए गए हैं ताकि बारिश का पानी सीधे नालों में जा सके. इसके साथ ही मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर 21 दिन का विशेष सफाई और सुधार अभियान शुरू करने का ऐलान किया. इस अभियान में दिल्ली की सड़कों, नालों, फ्लाईओवर के नीचे की जगहों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई और मरम्मत की जाएगी. मंत्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि अब बहानेबाजी नहीं चलेगी, सिर्फ काम दिखना चाहिए.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि पीडब्ल्यूडी में 'मेल-मेल' का कल्चर अब नहीं चलेगा. हर अधिकारी को जिम्मेदारी निभानी होगी. ड्रेनेज सिस्टम की तकनीकी खामियों, खराब आउटफाल और अधूरी सफाई जैसी समस्याओं पर भी गंभीरता से ध्यान देने को कहा गया. मंत्री ने बीके दत्त कॉलोनी में भी जाकर वहां की सड़क, पाइपलाइन और पेड़ों से जुड़ी परेशानियों को देखा और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी समस्याएं हल की जाएंगी. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी जरूरी कामों के आदेश जारी कर दिए गए हैं और 30 मई तक ये काम पूरे हो जाएंगे, ताकि मानसून में जलभराव न हो. इस पूरे दौरे और ऐलान के पीछे मंत्री वर्मा की मंशा साफ है कि दिल्ली की जनता को साफ-सुथरी, गड्ढा मुक्त और सुरक्षित सड़कें देना. अब देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी इस नई सोच और सख्त निर्देशों पर कितना खरा उतरता है.
ये भी पढ़िए- ट्रांसजेंडर के वेश में उगाही कर रहे बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने किया खुलासा