trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786344
Home >>Delhi-NCR-Haryana

NCR News: हापुड़ में टोल कर्मियों की गुंडई, टोल डिटेक्ट नहीं हुआ तो कार चालक से उतरवा ली सोने की अंगूठी

Crime News: हापुड़ जिले के पिलखुवा टोल पर टोलकर्मियों का गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. टोलकर्मियों पर आरोप है कि फास्टैग टेक्निकल कारणों की वजह से डिटेक्ट न होने के कारण टोल कर्मियों ने कार चालक की सोने की अंगूठी उतरवा ली.  

Advertisement
NCR News: हापुड़ में टोल कर्मियों की गुंडई, टोल डिटेक्ट नहीं हुआ तो कार चालक से उतरवा ली सोने की अंगूठी
Deepak Yadav|Updated: Jun 04, 2025, 12:55 PM IST
Share

Pilkhuwa News: हापुड़ जिले में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बार फिर टोल कर्मियों की गुंडई सामने आई है. यहां टोल कर्मियों ने एक कार का फास्टैग से टोल डिटैक्ट न होने पर कार सवार की सोने की अंगूठी को उतरवा लिया.

टोल कर्मियों ने कार चालक से अंगूठी लूट मारपीट कर भगा दिया 
कार सवार ने घटना की शिकायत लिखित में हापुड़ एसपी को दी और आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गजेन्द्र सिंह चौहान का सहायक असीम चौधरी हापुड़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए कार से जा रहा था. जैसे ही वह पिलखुवा टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी कार में लगा फास्टैग छिजारसी टोल प्लाजा पर टेक्निकल कारणों की वजह से डिटेक्ट नहीं हुआ. इस पर टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मियों ने गुंडई करते हुए कार चालक से सोने की अंगूठी लूट ली और उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. 

ये भी पढ़ें: Encounter News: बेगमपुर थाना इलाके में मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गैंग का बदमाश गिरफ्तार

पूर्व बार अध्यक्ष ने हापुड़ के एसपी से की घटना की शिकायत
घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार की टोलकर्मियों से नोंकझोंक हो रही है. घटना की शिकायत पूर्व बार अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान ने हापुड़ के एसपी से की. उन्होंने कहा कि उनके सहायक से टोल कर्मियों ने टोल की एवज में सोने की अंगूठी को लूटा है. आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की जाए, बल्कि उसकी सोने की अंगूठी भी वापस कराई जाए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Input: Abhishek Mathur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}