Gurugram Traffic Advisory: बुधवार को दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को जाम की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि एनएच-48 पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. बुधवार आधी रात से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. यह जानकारी गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
@trafficggm
Traffic Advisory pic.twitter.com/q67xP5HriW— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) March 25, 2025
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 6 घंटे के लिए ट्रैफिक बाधित
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के कारण बुधवार आधी रात से छह घंटे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. गुरुग्राम यातायात पुलिस ने मंगलवार को जारी परामर्श में बताया कि निर्माण कार्य नरसिंहपुर के निकट किया जाएगा. इस दौरान, दिल्ली से जयपुर जाने वाले यातायात को हीरो होंडा चौक से मार्ग परिवर्तन करना होगा. ट्रैफिक को वाटिका चौक की लाल बत्ती से दाहिनी ओर मोड़कर दक्षिणी परिधीय सड़क (एसपीआर)-द्वारका रोड के माध्यम से एनएच-48 से जोड़ा जाएगा.
जयपुर से आने वाले वाहनों के लिए निर्देश
जयपुर से आने वाले वाहनों को खेड़की दौला टोल प्लाजा के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से होकर एलन चौक पर यू-टर्न लेना होगा. इसके बाद उन्हें वाटिका चौक की लाल बत्ती पर बाएं मुड़कर गुरुग्राम राजीव चौक की ओर बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में शराब की एक बोतल पर एक फ्री, इस दिन तक ऑफर VALID
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ए़डवाइजरी यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे दिए गए मार्ग परिवर्तन का पालन करें और निर्माण कार्य के दौरान धैर्य रखें.