Noida News: ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में 28 फरवरी से 2 मार्च तक पुष्पोत्सव-2025 का आयोजन होगा, जिसके कारण कुछ मार्गों में बदलाव किए जाएंगे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन किया जाएगा.
इस रास्ते जाएं जहां जाना हो
सेक्टर अल्फा गोलचक्कर से अवधग्रीन गोलचक्कर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को सेक्टर अल्फा कार्मिश्यल गोलचक्कर से जगत फार्म गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन जगत फार्म से रामपुर गोलचक्कर होते हुए अपने जहां जाना है वहां तक पहुंच सकेंगे. विप्रो गोलचक्कर से सेक्टर डेल्टा-1 गोलचक्कर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को विप्रो गोलचक्कर से डेल्टा-2 गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा और ये वाहन विश्व भारती और जगत फार्म गोलचक्कर से होकर अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे. हल्के वाहनों के लिए सम्राट मिहिर भोज पार्क के पास ट्रैफिक की अधिकता होने पर अल्फा कॉर्मशियल गोलचक्कर से अवधग्रीन गोलचक्कर होते हुए डेल्टा-1 गोलचक्कर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को अवधग्रीन गोलचक्कर से रेयान स्कूल गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही, डेल्टा-1 गोलचक्कर से अल्फा कॉर्मशियल गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों को डेल्टा-1 से लेबर चौक गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, मधु रानी तेवतिया को किया CM रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त
पार्किंग की व्यवस्था ऐसे रहेगी
पार्किंग की व्यवस्था में VVIP और VIP के लिए सम्राट मिहिर भोज पार्क के गेट संख्या एक के बाएं हिस्से में स्थान निर्धारित किया गया है. मीडियाकर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग गेट संख्या एक के बाएं हिस्से में VVIP पार्किंग के आगे बनाई गई है. आगंतुकों के वाहन गेट संख्या एक के दोनों तरफ पार्क किए जाएंगे, जबकि अन्य पार्किंग के लिए वाहनों को पार्क के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास सर्विस रोड पर खड़ा किया जाएगा. यदि पार्किंग में जगह पूरी हो जाती है तो आगंतुकों के वाहनों को वाईएमसीए परिसर के अंदर पार्क किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें.