trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02753372
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवाले दें ध्यान, 15 दिन तक बंद रहेगी ये सड़क, ट्रैफिक पुलिस ने बताए नए रास्ते

Traffic Advisory: दिल्ली के लोगों को 15 दिनों तक परेशानी होने वाली है. दरअसल, दिल्ली के काठिया बाबा रास्ते पर स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस से लेकर विजय चौक तक 15 दिनों के लिए गाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. जानें इसकी वजह और नए रास्तें. 

Advertisement
Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवाले दें ध्यान,  15 दिन तक बंद रहेगी ये सड़क, ट्रैफिक पुलिस ने बताए नए रास्ते
Akanchha Singh|Updated: May 11, 2025, 11:48 PM IST
Share

Delhi News: राजधानी में 15 दिन लोगों को थोड़ी दिक्कत उठानी पड़ सकती है. दरअसल, दिल्ली के काठिया बाबा रास्ते पर स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस से लेकर विजय चौक तक 15 दिनों के लिए रास्ते बंद किए जाएंगे. इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से वैकल्पिक रास्तों से जाने की अपील की है. वहीं, लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें.  

लोगों को हो सकती है दिक्कत 
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली के काठिया बाबा मार्ग (स्वरूप नगर-बुरारी रोड) पर PWD की टीम ने मरम्मत और री-कार्पेटिंग का काम शुरू किया है. यह काम 10 मई 2025 से 15 दिन के लिए चलेगा. इस कारण ही स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस (एनएच-44 पर नाला के पास) और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. अगर लोग फिर भी उस रास्ते का उपयोग करते हैं तो इससे वहां ट्रैफिक जाम लग जाएगा और लोगों को असुविधा भी होगी. 

इन रास्तों का करें उपयोग

1-SDM ऑफिस स्वरूप नगर नाला रोड से यात्री CC रोड के माध्यम से भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) जा सकते हैं, फिर झंडा चौक होते हुए बुराड़ी चौक तक पहुंच सकते हैं.

2- यात्री झंडा चौक से विजय चौक की ओर जाएं, फिर गुरुद्वारा रोड होते हुए गुर्जर चौक से होते हुए वापस झंडा चौक, फिर भलस्वा लैंडफिल और अंत में नाला रोड का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- नई सोच नई पहल संस्थान बच्चों के लिए करवा रही मुफ्त शिक्षा उपलब्ध

यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश

1- धैर्य और सहयोग बनाए रखें ट्रैफिक के दौरान अव्यवस्था से बचने के लिए समय से निकलें.

2- ट्रैफिक नियमों का पालन करें और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व गार्डों के निर्देशों का पालन करें.

3- भीड़भाड़ से बचें, सार्वजनिक परिवहन का अधिकाधिक उपयोग करें.

4- अपने वाहन तय पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें. सड़क किनारे पार्किंग से जाम की स्थिति बन सकती है।.

5- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लगातार अपडेट लेते रहें.

6- वाहन चालकों से विशेष आग्रह ट्रैफिक व्यवस्था को सहयोग दें और अनावश्यक हड़बड़ी से बचें.

Read More
{}{}