Delhi News: शुक्रवार को दिल्ली सरकार में परिवहन और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस साल के लास्ट तक 4,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा, उन्होंने मधुमेह के प्रबंधन के लिए योग आधारित योजना की शुरुआत करने की बात कही. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पंकज सिंह ने कहा कि प्रदूषण हमारी सरकार का मुख्य क्षेत्र है और सभी विभाग मिलकर इससे निपटने के लिए काम कर रहे हैं. परिवहन विभाग में हम पुरानी CNG बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
जनता को बड़ी राहत
उन्होंने कहा कि EV बसों की शुरुआत से प्रदूषण और कनेक्टिविटी के मामले में जनता को बड़ी राहत मिलने की संभावना है, यहां तक कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी. उन्होंने बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY), आयुष्मान मंदिर, आयुष्मान कार्ड जैसी स्वास्थ्य योजनाओं के कार्यान्वयन और दवा आपूर्ति में अनियमितताओं पर रोक लगाने को सरकार के पहले 100 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों में से कुछ बताया.
अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना, जिसका फायदा लोगों तक बहुत पहले ही पहुंच जाना चाहिए था, उसे अरविंद केजरीवाल की सरकार ने रोक दिया. हमने घर-घर जाकर कार्ड वितरित किए और लाभार्थियों का नामांकन किया. दोनों योजनाओं के तहत लगभग 2.31 लाख लोगों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे. दिल्ली की पिछली AAP सरकार पर प्रचार में शामिल होने का आरोप लगाया. हमें AAP सरकार के कामकाज में कुछ भी पॉजिटिव नहीं मिला. पेयजल, सड़क, प्रदूषण, यमुनासफाई, परिवहन, अस्पताल दवा आपूर्ति से संबंधित लगभग हर चीज में घोटाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें- हर स्कूल में स्मार्ट क्लास और हर छात्र को डिजिटल शिक्षा देगी दिल्ली सरकार
प्रमुख अस्पतालों का कामकाज सिर्फ 5 चिकित्सा अधीक्षक चला रहे
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों का कामकाज सिर्फ 5 चिकित्सा अधीक्षक चला रहे थे. AAP सरकार और उसके विधायकों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने काम नहीं किया और केवल दोषारोपण में लगे रहे हैं. हम अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान लगा सकते हैं. मधुमेह लोगों को होने वाली एक आम बीमारी बताते हुए उन्होंने कहा कि हम योग के साथ मधुमेह-प्लस नामक एक नई योजना पर काम कर रहे हैं. बहुत जल्द हम लोगों के साथ जानकारी साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग फ्री डायलिसिस केंद्रों के सुचारू संचालन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!