trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02762195
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल तैयार, अगला हफ्ते हो सकता है ट्रायल, दिल्ली गुरुग्राम सफर होगा आसान

Dwarka Expressway Tunnel: द्वारका से दिल्ली जयपुर हाईवे तक टनल को अहगे सप्ताह ट्रायल के लिए खोला जा सकता है. इस टनल के खुल जाने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा.

Advertisement
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल तैयार, अगला हफ्ते हो सकता है ट्रायल, दिल्ली गुरुग्राम सफर होगा आसान
Akanchha Singh|Updated: May 17, 2025, 07:32 PM IST
Share

Dwarka expressway tunnel News: द्वारका से दिल्ली जयपुर हाईवे तक टनल को अहगे सप्ताह ट्रायल के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद जो भी कमियां सामने आएंगी उसे ठीक किया जाएगा. इस टनल के खुल जाने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से दिल्ली-जयपुर और IGI एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए 3.6 किलोमिटर का टनल निर्माण किया है. वहीं इस टनल को आगे जाकर 3 हिस्सों में बाटां जाएगा. इसमें से पहला हिस्सा IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 की तरफ जाएगा. वहीं एयरपोर्ट तक जाने के लिए अलग टनल है, जो लगभग 3 किमी लंबी है. इस टनल परव सफर करने से लोग बिना ट्रैफिक जाम में फंसे द्वारका एक्सप्रेवे से एयरपोर्ट तक  आसानी से पहुंत जाएंगे. इसके जूसरे हिस्से से गाड़ि चालक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर को पास निकलेंगे. इसके बाद जो अगली टनल है उसकी लंबाई  1.6 किमी होगी. जैसे ही ये टनल खत्म होगा सेक्टर-21, द्वारका की तरफ यूटर्न लेने की सुविधा होगी. 

इस दिन खोला दिया जाएगा 
यह टनल लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. ट्रायल होने के बाद जो भी कमियां आएंगी उसको ठीक किया जाएगा और इस टनल को खोल दिया जाएगा. वर्मतान समय में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ इस टनल से जाने वाले रास्ते को बंद ही रखा जाएगा, क्योंकि इसमें अभी थोड़ा काम बाकी है. वहीं 20 दिन में इसको यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इस ट्रायल के पूरा के पूरा होते ही जयपुर हाईवे और दिल्ली एयरपोर्ट से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ आ रही टनल को खोल दिया जाएगा. 

यातायात को बनाएगा आसान
बता दें कि NHAI अधिकारियों का यह दावा है कि जून में दिल्ली जयपुर हाईवे द्वारका की तरफ के टनल को खोल दिया जाएगा. इसके खुलने से लोगों को हाईवे पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी. NHAI अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस टनल को रोज 4 से 5 घंटे के लिए खोला जाएगा. टनल, शिव मूर्ति पर इंटरचेंज की नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज से कनेक्टिविटी सहित 12 जंक्शनों पर  यातायात को आसान बनाएगा. 

ये भी पढ़ें- 10वीं बोर्ड टॉपर्स में छाईं झज्जर की बेटियां,जिले-गांव और प्रदेश का बढ़ाया मान

ये हिस्सा बनकर तैयार
इस टनल में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि वाहन चालक टनल के अंदर फोटो खिंचने के लिए न रुकें. बता ग दें कि इस एक्सप्रेस की लंबाई 28.46 किमी गुरुग्राम हिस्सा: 18.9 किमी दिल्ली हिस्सा: 9.5 किमी टनल की लंबाई: 3.6 किमी द्वारका से शिव मूर्ति तकः इसको बनाने में 8611 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के 18.9 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन पिछले मार्च में ही पीएम मोदी द्वारा किया गया था. इतना ही नहीं इसका  गुरुग्राम हिस्सा  लगभग  3247 करोड़ रुपये से तैयार हुआ है. इसके बनने से कई सेक्ट को फायदा पहुंचा है.

Read More
{}{}