trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02757361
Home >>Delhi-NCR-Haryana

PAK का साथ देकर फंसे तुर्किए-अजरबैजान, भारत के बहिष्कार से होगा नुकसान

पाकिस्तान का समर्थन देने वाले देश चीन तुर्की और अजरबैजान पर व्यापारियों में काफी आक्रोश है और अब इन देशों को सबक सिखाने के लिए व्यापारियों ने चीन के समान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. वही पर्यटन के लिए टर्की और अजरबैजान जाने वाले भारतीयों से निवेदन किया है.

Advertisement
PAK का साथ देकर फंसे तुर्किए-अजरबैजान, भारत के बहिष्कार से होगा नुकसान
Deepak Yadav|Updated: May 14, 2025, 02:00 PM IST
Share

हाल ही में, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था. इस दौरान, भारत को कई देशों का समर्थन मिला, लेकिन तुर्किए और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया. इस स्थिति ने भारतीय नागरिकों में नाराजगी पैदा की है और अब लोग इन देशों की यात्रा से परहेज करने की अपील कर रहे हैं. 

तुर्किए-अजरबैजान की यात्रा बहिष्कार की अपील
भारत के व्यापारियों का शीर्ष संगठन, CAIT (Confederation of All India Traders), ने तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने की अपील की है. CAIT का कहना है कि चीन, तुर्किए और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन करना भारत के व्यापारियों के लिए अस्वीकार्य है. संगठन ने इस मुद्दे पर सभी संबंधित वर्गों से संपर्क करने का निर्णय लिया है.  CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यदि भारतीय नागरिक तुर्किए की यात्रा का बहिष्कार करते हैं, तो इसका तुर्किए की अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा. तुर्किए में 2024 में कुल 62.2 मिलियन विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जिसमें से लगभग 3 लाख पर्यटक भारत से थे.

तुर्किए को होगा नुकसान 
तुर्किए का कुल पर्यटन राजस्व $61.1 बिलियन था और एक भारतीय पर्यटक का औसत खर्च $972 है. इस तरह, भारतीय पर्यटकों का कुल अनुमानित खर्च लगभग $291.6 मिलियन है. यदि भारतीय पर्यटक तुर्किए की यात्रा का बहिष्कार करते हैं, तो तुर्किए को इस खर्च के रूप में लगभग $291.6 मिलियन का नुकसान होगा. अजरबैजान में भी भारतीय पर्यटकों की संख्या महत्वपूर्ण है. 2024 में यहां कुल विदेशी आगमन लगभग 2.6 मिलियन था, जिसमें से लगभग 2.5 लाख भारतीय पर्यटक थे. प्रति भारतीय पर्यटक औसत खर्च 2,170 AZN (लगभग $1,276) है.  इस तरह, भारतीय पर्यटकों का खर्च अजरबैजान में लगभग $308.6 मिलियन है. यदि भारतीय पर्यटक अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करते हैं, तो इसे भी लगभग $308.6 मिलियन का प्रत्यक्ष नुकसान होगा.  

ये भी पढ़ेंHaryana News: नूंह पुलिस ने किया गौ तस्करों का एनकाउंटर, करने जा रहे थे गाय की हत्या

भारतीय पर्यटक अजरबैजान में विशेष रूप से अवकाश, मनोरंजन, विवाह, और साहसिक गतिविधियों के लिए जाते हैं. इस बहिष्कार के कारण इन क्षेत्रों में भी आर्थिक मंदी आ सकती है, जिससे अजरबैजान को और अधिक नुकसान होगा. सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकों ने तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.

व्यापारियों में भी आक्रोश
पाकिस्तान का समर्थन देने वाले देश चीन तुर्की और अजरबैजान पर व्यापारियों में काफी आक्रोश है और अब इन देशों को सबक सिखाने के लिए व्यापारियों ने चीन के समान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. वही पर्यटन के लिए टर्की और अजरबैजान जाने वाले भारतीयों से निवेदन किया है. पाकिस्तान का समर्थन किए जाने से नाराज 800 भारतीय व्यापारियों ने अपनी टिकट कैंसिल करा ली है और अपील भी की है कि जो लोग टर्की और अजरबैजान जाना चाहते है वो वहां नहीं जाए.

Read More
{}{}