Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गए हैं. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यमुनापार स्थित उस्मानपुर यमुना खादर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली भाजपा के चुनावी अभियान की दिशा तय करने वाली साबित हो सकती है, खासकर तब जब पार्टी इस क्षेत्र से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की. उस्मानपुर पुश्ता रोड 10 से 2 बजे तक बंद रहेगा. वजीराबाद और शाहदरा जीटी रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा. साथ ही प्रशासन ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है.
यमुनापार क्यों है भाजपा के लिए अहम?
यमुनापार दिल्ली की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाता रहा है. इस इलाके में प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों की बड़ी संख्या है. यह वही तबका है, जिसे भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं और मोदी के नेतृत्व के जरिए अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को दिल्ली में करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन यमुनापार ने पार्टी को थोड़ी राहत दी थी. 2020 में भाजपा ने यहां पांच सीटें जीती थीं, जो उसके कुल प्रदर्शन के मुकाबले बेहतर थीं. यही वजह है कि पार्टी इस बार यहां की जनता को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यातायात प्रभावित
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उस्मानपुर पुश्ता रोड पूरी तरह बंद रहेगा. साथ ही वजीराबाद और शाहदरा जीटी रोड पर भी भारी जाम लगने की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
क्या बदलेगा सियासी समीकरण?
भाजपा ने इस रैली को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के सांसद पहले ही रैली स्थल का जायजा ले चुके हैं. यह साफ है कि भाजपा यमुनापार को अपने लिए एक मजबूत गढ़ बनाना चाहती है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली आम आदमी पार्टी (AAP) के मजबूत गढ़ में सेंध लगा पाएगी. क्या भाजपा के लिए यह चुनावी प्रचार का टर्निंग पॉइंट बनेगी. यह सब दिल्ली की जनता के रुख पर निर्भर करेगा, लेकिन इतना तय है कि इस रैली के बाद राजधानी की राजनीति और भी दिलचस्प हो जाएगी.
ये भी पढ़िए - Delhi Election 2025 Live : यमुना खादर में मोदी की जनसभा, क्या बदलेगा राजधानी का सियासी समीकरण?