Viral Video: फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में स्थित बाल भवन से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बच्चे टॉयलेट में बर्तन धोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हालांकि कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. जिले के उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की पहले जानकारी नहीं थी, लेकिन अब इसकी जांच कराई जाएगी. बताया गया है कि ये दोनों बच्चे राम और श्याम दिसंबर 2024 में बाल कल्याण समिति द्वारा बाल भवन में लाए गए थे.