सहकारिता घोटाले पर AAP हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने बोला है कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है. मंत्री और अफ़सर ग़रीब किसानों का पैसा मिल बांट कर खा गए है.ऐसी में एक नजर डालते हैं इस खास वीडियो पर और जानते हैं और क्या कुछ कहना है उनका..