Jind News: आम आदमी पार्टी द्वारा कल जींद में बदलाव जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे.अनुराग ढांडा ने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है, दिल में उतर जाएंगे तो पूरे हरियाणा में छा जाएंगे. इसलिए इस बदलाव जनसभा के माध्यम और जींद की धरती से AAP हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.