Girls Hostel fire video: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते धुआं पूरे हॉस्टल में फैल गया, जिससे छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई. डर के कारण दो छात्राओं ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिनमें से एक को मामूली चोटें आईं. दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. घटना के कारणों की जांच जारी है.