Haryana News : अहमदाबाद विमान हादसे में कुरुक्षेत्र के गांव राम शरण माजरा की अंजू शर्मा की मौत हो गई. हादसे की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है. अंजू ने विमान में बैठने के बाद अपनी बहन नीलू को वीडियो कॉल की थी, लेकिन वह कॉल अटेंड नहीं हो पाई, जिसका उसे मलाल है. अंजू वडोदरा में परिवार सहित रहती थी और लंदन अपनी बड़ी बेटी से मिलने जा रही थीं. उनके माता-पिता बीमार हैं और उन्हें अभी हादसे की जानकारी नहीं दी गई है. बेटी के डीएनए से अंजू की पहचान हुई.