Naresh Joon: जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने जेजेपी पार्टी का दामन छोड़ दिया है. बहादुरगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान नरेश जून ने जननायक जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर क्षेत्र की अनदेखी करने के भी आरोप लगाए हैं. नरेश जून का कहना है कि पार्टी के सत्ता में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से भी लोगों के काम नहीं हुए. साथ ही नरेश ने कहा कि वह पिछले 30 साल से अजय सिंह चौटाला के साथ रहे हैं.