Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सोमवार को अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए पुराने लखनऊ पहुंचे. इस दौरान अक्षय ने एक टावर से स्टेज तक आने के लिए हवाई एंट्री की. उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़.बेकाबू हो गई. इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ डांस कर फैंस का मनोरंजन किया.इस बीच खबर है कि उनके कार्यक्रम में पत्थरबाजी भी हुई. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.