Aam Admi Party: ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा आम आदमी पार्टी के बाकि बचे सभी 21 विधायक दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित चल रहे हैं. इस पर अमानतुल्लाह खान ने कहा, मैं अकेले सदन में क्या करूंगए. मेरा तो माइक बंद कर दिया जाता है. आप विधायक ने कहा, बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में तो आ गई पर सरकार चलाना इनके बस की बात नहीं है. उन्होंने सदन में पेश कैग रिपोर्ट को लेकर कहा कि बीजेपी जिस सीएजी रिपोर्ट की बात कर रही है. वह लंबे समय से सीबीआई के पास है. मैंने मांग की कि वे भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को साबित करें.