Anil Vij Video: दिल्ली में मतदान वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर कांग्रेस समेत कई दलों ने उन पर जुबानी हमला बोला. कांग्रेस ने कुंभ में स्नान की टाइमिंग को लेकर पीएम पर सवाल उठाए. इस पर अनिल विज ने कहा, पीएम के कुम्भ जाने से काफी लोगों को तकलीफ हुई. अब देश में चुनाव तो पूरे साल होते रहते हैं तो इस मतलब मोदीजी अपने धार्मिक अनुष्ठान कर ही नहीं सकते. राहुल गांधी से पूछा कि आपकी पार्टी का चुनाव निशान हाथ है तो क्या चुनाव वाले दिन तुम अपना हाथ घर रख कर आते हो?