Ambala agar parishad chunav 2025: हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, बीजेपी की लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियां और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. अब लोगों ने मन बना लिया है कि अंबाला नगर परिषद में भी भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि सरकार बिना किसी रुकावट के चल सके. विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियां उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतार रही हैं.