Anil vij Statement over AAP: 1984 सिख विरोधी दंगों में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता रहे सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जब इस बारे में हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह का कत्लेआम हुआ था, उसकी सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन वह कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकते. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सीएम ऑफिस से बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है., इस पर अनिल विज ने कहा, आतिशी और आप नेता बुझे हुए चिराग हैं. बिना मतलब के मुद्दे बनाकर फड़फड़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इनका दिया जल सके लेकिन उनके दीये में तो तेल खत्म हो चुका है.