Ambala News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहे जाने वाले ममता बनर्जी के बयान पर विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में अब तक 55 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. इतने में तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं. हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा. देश में सनातन जिस तरह से उमड़ उमड़ कर आगे बढ़ रहा है, उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है.