Anil Vij Video: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी की अपने अंदाज में चुटकी ली. उन्होंने कहा कि रोने वाले तो रोते रहेंगे और जीतने वाले जीत जाएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित अनिल विज ने कहा कि वह पहले दिन से और बीच-बीच में भविष्यवाणी करते रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा जीतेगी। उन्होंने हरियाणा के एग्जिट पोल पर भी कहा था कि भाजपा जीतेगी और वह जीती. अब दिल्ली में भी यही होगा। संजय राउत ने कहा कि दिल्ली का चुनाव में भाजपा ने पैसे का खेल खेला, जिस पर विज ने कहा रोने वाले रोते रहेंगे जीतने वाले जीत गए.