Arvind Kejriwal News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए गए. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है. इन्होने मेरे हौसले को तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गए हैं. तिहाड़ जेल के बाहर केजरीवाल के समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर सीएम का स्वागत किया.