Arvind Kejriwal Padyatra in Moti Nagar Video: दिल्ली विद्यानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के सभी विधायक और मंत्री राजधानी में पदयात्रा कर लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मोती नगर विधानसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर सफाई, सड़क समेत तमाम काम रोकने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जिन लोगों को पानी के बढ़े बिल भेज दिए गए, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे बिल जमा न करे. दिल्ली सरकार उसे माफ़ करेगी.