Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ गई है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने हरियाणा सरकार पर दिल्ली का पानी रोकने का आरोप लगाया है. इस बीच गीता कॉलोनी में लोग टैंकर से पानी लेने के लिए परेशान होते दिखे. वहीं रंगपुरी में पानी की कमी झेल रही महिलाओं ने मटके फोड़कर दिल्ली सरकार और जलबोर्ड पर गुस्सा उतारा.