VIDEO: दिल्ली की AAP सरकार द्वारा ITO स्थित प्यारेलाल ऑडोटोरियम में 20, 21 और 22 जनवरी को भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए आज CM केजरीवाल प्यारेलाल ऑडोटोरियम पहुंचे. इस दौरान CM केजरीवाल ने रामजी के दिखाए मार्ग पर चलने की बात की. साथ ही राम राज्य की अवधारणा पर बात करते हुए कहा कि AAP सरकार उसी से प्रेरणा लेकर दिल्ली सरकार को चला रही है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना शामिल है.