Haryana News: हरियाणा विधानसभा में सत्र के दौरान कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और कैबिनेट मंत्री अनिल विज के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. इस पर अनिल विज ने कहा, हुड्डा और मेरी दोस्ती गहरी है. अब मुझे ऊंचा बोलना आ गया, हुड्डा ने ही मुझे ऐसा बनाया है. इससे पहले मैं सीधा साधा आदमी था. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब ये हमें बोलने नही देते थे, माइक बंद कर देते थे और सदन से बाहर फेंकवा देते थे. अब मैं बिना माइक के भी बोल लेता हूं. मैं इसका क्रेडिट मैं हुड्डा को देता हूं. हालांकि उन्होंने कहा कि हुड्डा और मेरी दोस्ती पुरानी है, नथिंग पर्सनल, लेकिन जब बात आती है तो जवाब देना पड़ता है. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के लिए कहा कि वह चुनाव में हार की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं.