Ravinder Negi Video: पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी DDA कर्मचारियों को रोकने के लिए यमुना खादर क्षेत्र में पहुंचे जो उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमणकारी झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे थे. रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यह उच्च न्यायालय का आदेश था और पिछले कई वर्षों से यह योजना चल रही थी. हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं. लेकिन हमने कोर्ट से कहा है कि यमुना नदी के किनारे कई लोग कई सालों से रह रहे हैं. और उनकी रोजी-रोटी और कमाई यहां की खेती पर ही निर्भर है. हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि हमें कुछ समय दिया जाए ताकि यहां के लोग अपनी फसल काट सकें. ये लोग बहुत परेशान हैं.