Bulldozer Action: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. पुन्हाना के पेमा रोड इलाके में जिला नगर योजनाकार विभाग (DTP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 एकड़ क्षेत्र में फैले अवैध शोरूमों पर बुलडोजर चलवाया. इस कार्रवाई में छह बहुमंजिला शोरूम जमींदोज कर दिए गए. मौके पर किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. अधिकारियों ने भूमाफियाओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में अवैध निर्माण पर न सिर्फ कार्रवाई होगी बल्कि कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.