Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की. सदर एसडीएम ने सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में 72 बीघा जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से हटवाया. जिस जमीन को कब्जामुक्त कराया गया, उसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई गई. सूचना मिली थी कि सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से फार्म हाउस बनाए जा रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने ये एक्शन लिया.