CBSE Board Topper :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें पंचकूला की छात्रा सृष्टि शर्मा ने 100 प्रतिशत (500 में से 500) अंक प्राप्त कर ट्राईसिटी में पहला स्थान हासिल किया है. सृष्टि ने बताया कि वह आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेना चाहती हैं और फिर यूपीएससी की तैयारी करेंगी. उन्होंने 10वीं की तैयारी किस तरह की और किन पढ़ाई में बाधा बनने वाली किन चीजों से दूरी बनाकर रखी, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.