CBSE Board Topper : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा परिणाम में महेंद्रगढ़ की बेटी सृष्टि गोयल ने नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में 498 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया. सृष्टि हैप्पी एवरग्रीन स्कूल की छात्रा रही हैं. स्कूल के चेयरमैन और आचार्य ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सृष्टि गोयल ने बताया कि उन्होंने स्कूल में पढ़ाई करते हुए ही यह सफलता प्राप्त की है. उनका सपना है कि वे आईआईटी से बी.टेक कर एक इंजीनियर बनें. उन्होंने यह भी बताया कि वे सोशल मीडिया से दूर रहती थीं और हमेशा सेल्फ स्टडी पर ध्यान केंद्रित करती थीं. उनके माता-पिता और शिक्षक उसका हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं.