Chandigarh Blast News: चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर देर रात को धमाका होने से क्लब के बाहर शीशे टूटे देखे गए. इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं. प्रत्यशदर्शियों ने कहा कि मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों ने क्लब पर कम तीव्रता वाला विस्फोटक फेंका. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक विस्फोटक फेंका.