नोएडा में क्रिसमस की पूर्व संध्या और नए साल पर होने वाले जश्न के लिए पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. इन तैयारियों को परखने के लिए पुलिस अधिकारियों की देखरेख में डॉग स्क्वाड और बम स्क्वॉड की टीम के साथ शहर की मार्केट और मॉल की फुट पैट्रोलिंग की. सीसीटीवी के माध्यम से उड़ान मचाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं पीसीआर व लेपर्ड को भी पुलिस ने अलर्ट कर दिया है और रेस्पांस टाइम पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं..