JNU Violence: राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में गुरुवार देर रात स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organizations) के बीच झड़प की खबर सामने आई है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. पूरी रात JNU परिसर में हिंसा की स्थिति बनी रही. मिली जानकारी के अनुसार, झड़प में कई छात्रों को चोट भी आई है, जिन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.